1 अप्रैल 2025 से महंगी हो जाएगी कई कारें

25 Mar 2025

Author: Ritika

कार खरीदने का प्लान है तो सारे 'बे-कार' काम छोड़िए क्योंकि 1 अप्रैल से कई कार कंपनियों ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है. इसमें मारुति से लेकर महिंद्रा और ह्युंदई से लेकर बीएमडबल्यू तक शामिल हैं. 

31 मार्च आखिरी मौका

Image Credit: Pexels

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने इस साल जनवरी में भी कारों के दाम बढ़ाए थे. मगर 1 अप्रैल 2025 से इस ब्रांड की कारें 4 फीसदी और महंगी मिलेंगी.

Maruti Suzuki

Image Credit: Social Media

ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी Creta Electric से पर्दा उठाने वाली साउथ कोरियन कंपनी भी दाम बढ़ाने वाली है. इस ब्रांड की कारें 31 मार्च के बाद 3 फीसदी तक महंगी होने वाली हैं.

Hyundai Motor

Image Credit: Social Media

देसी और दमदार महिंद्रा ने 2024 में फाइव डोर वाली Thar Roxx को बढ़िया कीमत में सड़क पर उतारा था. मगर अब Roxx समेत दूसरी M& M कारों के लिए 1 अप्रैल से 3 फीसदी एक्स्ट्रा पैसा देना होगा.

Mahindra & Mahindra

Image Credit: Pexels

Tata की कारों के दाम भी 1 अप्रैल से 3 फीसदी बढ़ने वाले हैं. बताते चलें कि कंपनी की Tata Punch बिक्री के मामले साल 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी. इसने मारुति का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था.

Tata Motors

Image Credit: Social Media

Hyundai के परिवार की Kia Motors जो धीरे-धीरे इंडीयन सड़कों पर अपनी रफ्तार बढ़ा रही है. इस ब्रांड की कारों के लिए भी अब आपको 1 अप्रैल से 3 फीसदी एक्स्ट्रा कीमत देना होगी.

Kia Motors

Image Credit: Social Media

हालांकि जिसे BMW खरीदना है उसके लिए कीमत से ज्यादा ब्रांड का रुतबा और रौला मायने रखता है. फिर भी 31 मार्च 2025 के बाद इधर भी 3 फीसदी एक्स्ट्रा लगने वाला है.

BMW

Image Credit: Pexels

फ्रेंच कार मेकर का इंडिया में हाल कुछ अच्छा नहीं है. मतलब जैसे एक समय Duster ने गर्दा उड़ाया था, वैसा भौकाल अभी नहीं है. लेकिन Renault की कारों की कीमत में भी 2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

Renault

Image Credit: Pexels