MapmyIndia का नेविगेशन सिस्टम 

22 Apr 2024

Credit: Suryakant

Boat ने Boat Storm Call 3 स्मार्टवॉच को पेश किया है. स्क्वायर डायल वाली वॉच सिलिकॉन या मैटल स्ट्रेप्स ऑप्शन के साथ आती है.

Storm Call 3

Credit: Suryakant

Storm Call 3 में 1.83 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टवॉच 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है.

डिस्प्ले

Credit: Suryakant

Storm Call 3 में हार्ट रेट और SpO2 ट्रैकिंग समेत कई हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर मिलते हैं. स्मार्टवॉच Crest+ OS पर चलती है.

हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर

Credit: Suryakant

Boat Storm Call 3 की शुरुआती कीमत 1,099 रुपये है. इसे चेरी ब्लॉसम, एक्टिव ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और सिल्वर मेटल कलर में खरीदा जा सकता है. 

कीमत

Credit: Suryakant

Storm Call 3 में मैपमायइंडिया पर बेस्ड मैप्स नेविगेशन सिस्टम मिलता है. यह यूजर्स को टर्न बाय टर्न नेविगेशन प्रदान करता है.

मैप्स नेविगेशन

Credit: Suryakant

स्मार्टवॉच में एक क्यूआर ट्रे फीचर भी मिलता है. इसकी मदद से यूपीआई क्यूआर कोड, ट्रेवल और मूवी टिकट, आइडेंटिटी कार्ड और बहुत कुछ स्टोर किया जा सकता है.

क्यूआर ट्रे

Credit: Suryakant

धूल और पानी से बचाव के लिए स्मार्टवॉच को IP67 रेटिंग मिली हुई है.

आईपी रेटिंग

Credit: Suryakant

Storm Call 3 में 230mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक का बैकअप मिलता है.

बैटरी

Credit: Suryakant