200kmph की टॉप स्पीड

14 June 2024

Credit: Suryakant

बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकिल R 1300 GS लॉन्च कर दी है. 

BMW R1300 GS

Credit: BMW

बाइक लाइट व्हाइट, ट्रिपल ब्लैक 1, ट्रिपल ब्लैक 2, ट्रॉफी और 719 में अवेलेबल है. कंपनी ने बाइक को 5 वैरिएंट में पेश किया है.

5 वैरिएंट

Credit: BMW

बाइक की शुरुआती कीमत 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बाइक को कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU- यानी पूरी तरह से बनी बनाई यूनिट) के रूप में खरीदा जा सकेगा. 

कीमत

Credit: BMW

BMW 1300 GS में 13.3:1 कम्प्रेशन रेशियो वाला 1300CC का ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 145hp की पावर और 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

इंजन

Credit: BMW

इंजन को एक नए 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है, जिसमें आसानी से गियरशिफ्टिंग के लिए एक बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है.

गियरबॉक्स

Credit: BMW

19 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ, बाइक का वजन 237 किलोग्राम है. BMW का कहना है कि नई 1300 GS का पुरानी 1250 GS की तुलना में 12kg वजन कम किया गया है. हालांकि इसमें एक लीटर कम ईंधन है. 

237 किलोग्राम वजन

Credit: BMW

बाइक के सभी मॉडल स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ कम्फर्ट और डायनामिक पैकेज के साथ आते हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक विंडस्क्रीन, बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, सेंटर स्टैंड, प्रो राइडिंग मोड शामिल हैं. 

स्टैंडर्ड फीचर्स

Credit: BMW

टॉप वैरिएंट 719 ट्रामुंटाना में एक्टिव क्रूज कंट्रोल और फ्रंट कोलिजन वार्निंग जैसे रडार-असिस्टेड सेफ्टी फीचर्स के साथ एक ग्रीन/येलो पेंट स्कीम का ऑप्शन भी मिलता है.

टॉप वैरिएंट

Credit: BMW