Date: Sep 29, 2023

By Suryakant

440km की रेंज वाली BMW iX1

इलेक्ट्रिक SUV

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है. इलेक्ट्रिक कारों के दीवाने इसका काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे.

Courtesy: BMW

कीमत

बीएमडब्ल्यू ने इसका सिंगल वेरिएंट xDrive30 M स्पोर्ट  लॉन्च किया है जिसकी कीमत 66.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Courtesy: BMW

मोटर

iX1 में दोनों एक्सल पर ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर दी गईं हैं, जो चारों व्हील पर बराबर पावर सप्लाई करती हैं. ये 313 एचपी की पावर और 494 एनएम का टॉर्क जनरेट करती हैं.

Courtesy: BMW

टॉप स्पीड

बीएमडब्ल्यू का दावा है कि iX1 5.7 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है.

Courtesy: BMW

बैटरी

इलेक्ट्रिक मोटरों को पावर देने के लिए ईवी में 66.4 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 440 km की रेंज मिलने का दावा किया गया है.

Courtesy: BMW

चार्जिंग

बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए iX1 के साथ 11 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर मिलता है जो बैटरी को फुल चार्ज करने में 6.3 घंटे लेता है.

Courtesy: BMW

फास्ट चार्जर

130 किलोवाट का DC फास्ट चार्जर का भी यूजर्स अलग से ले सकते हैं.  BMW का दावा है कि इससे कार को सिर्फ 29 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

Courtesy: BMW

फीचर्स

ईवी में 6 एयरबैग, ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Courtesy: BMW

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146