भारत में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर

24 July 2024

Author: Suryakant

BMW इंडिया ने इंडियन मार्केट में सुपर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को लॉन्च किया है. भारत में ये कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है.

BMW CE 04

Image Credit: BMW

BMW CE 04 की कीमत भारत में 14.90 लाख रुपये है. कंपनी तीन साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी ऑफर कर रही है.

SUV से भी ज्यादा कीमत

Image Credit: BMW

BMW के इस ई-स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है. हालांकि इसे CBU यानी कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में बेचा जाएगा. मतलब ये स्कूटर भारत के बाहर से बनकर आएगा.

कंप्लीट बिल्ट यूनिट

Image Credit: BMW

प्रीमियम स्कूटर के साथ प्रीमियम सर्विस भी मिलने वाली हैं. कंपनी रोड-साइड असिस्टेंस के लिए 24 घंटे 365 दिन का पैकेज देने वाली है. जिसमें ब्रेकडाउन की स्थिति में तुरंत सर्विस शामिल है.

रोड-साइड असिस्टेंस

Image Credit: BMW

BMW CE 04 की टॉप स्पीड 120km/h है. BMW फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर चलने का दावा करती है.

130 किलोमीटर रेंज

Image Credit: BMW

BMW CE 04 में 8.5 kW का बैटरी पैक दिया गया है. BMW Motorrad इसके साथ 2.3 kW का चार्जर मुफ्त दे रही है जो लगभग 3.30 घंटे में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0-80 फीसदी तक चार्ज कर सकता है. 

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: BMW

CE 04 की लिक्विड-कूल्ड, पर्मानेंट-मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर 42 bhp की पावर और 62 Nm का पीक टॉर्क दे सकती है. 

मोटर

Image Credit: BMW

BMW CE 04 में फ्रंट पर डबल डिस्क ब्रेक अप और रियर में सिंगल डिस्क है. ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) और तीन राइडिंग मोड्स - Eco, Rain और Road भी मिलने वाले हैं. 

ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

Image Credit: BMW