पोर्टेबल ब्लेन्डर सेगमेंट में नई कंपनी की दस्तक

17 Apr 2024

Credit: Suryakant

अमेरिकन कंपनी Blendjet ने इंडियन मार्केट में अपने प्रोडक्ट लॉन्च किये हैं. 

अमेरिकन कंपनी

Credit: Blendjet

कंपनी ने अपने पोर्टेबल ब्लेन्डर Blendjet 2 को मार्केट में उतारा है. ये एक बैटरी ऑपरेटिड डिवाइस है जिसे अपने साथ कहीं भी ले जाया जा सकता है. 

पोर्टेबल ब्लेन्डर

Credit: Blendjet

Blendjet 2 एक टाइप-सी पोर्ट से चार्ज होने वाला डिवाइस है. चार्ज करके इसको अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. इतना ही नहीं सीधे जार से भी जूस पिया जा सकता है. 

टाइप-सी पोर्ट

Credit: Blendjet

Blendjet 2 में स्टेनलेस स्टील वाली ब्लेड लगी हुई हैं जो इस्तेमाल के समय एक ताकतवर टोरनैडो इफेक्ट पैदा करती हैं.

स्टील ब्लेड 

Credit: Blendjet

इस पोर्टेबल ब्लेन्डर में जूस से लेकर प्रोटीन शेक और स्मूदी तक आसानी से बनाई जा सकती है. कंपनी हर हफ्ते अपने पोर्टल पर नई रेसिपी भी अपलोड करती है.

नई रेसिपी

Credit: Blendjet

Blendjet 2 की कीमत 2999 रुपये है. डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स पोर्टल से खरीदा जा सकता है.

कीमत

Credit: Blendjet

एक बार चार्ज करने पर इस पोर्टेबल ब्लेन्डर को कंपनी के मुताबिक लगभग 15 बार इस्तेमाल किया जा सकता है.  

चार्जिंग 

Credit: Blendjet

Blendjet 2 को कई सारे खूबसूरत रंगों में खरीदा जा सकता है. कंपनी इसके साथ पाउच भी उपलब्ध करवाती है मगर उसके लिए अलग से कीमत चुकाना पड़ेगी. 

कलर्स

Credit: Blendjet