21 Jan 2024
Author: Suryakant
जर्मन ऑडियो ब्रांड Blaupunkt अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट भारतीय बाजार में लांच करने वाला है.
Image Credit: Blaupunkt
Blaupunkt जनवरी के अंत में SBW600 XCEED 9.1.4 होम थियेटर लांच करेगा.
Image Credit: Blaupunkt
SBW600 XCEED 9.1.4 में 700 वॉट का साउंड आउटपुट मिलने वाला है. इसके साथ 360 डिग्री साउंड का भी प्रबंध है.
Image Credit: Blaupunkt
Dolby Atmos के साथ 3D spatial audio का अनुभव भी मिलेगा.
Image Credit: Blaupunkt
SBW600 XCEED 9.1.4 पूरी तरह से वायरलेस सिस्टम है. इसके साउंडबार, वूफर और स्पीकर्स को अपने हिसाब से कमरे में कहीं भी रखा जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी एचडीएमआई केबल भी देने वाली है.
Image Credit: Blaupunkt
SBW600 XCEED में साउंडबार के साथ 9 फ्रंट स्पीकर, 4 सेटेलाइट स्पीकर और एक धमाधाम बजने वाला वूफर मिलने वाला है.
Image Credit: Blaupunkt
प्रीमियम मेटल फिनिश के साथ टच कंट्रोल और फीचर पैक्ड रिमोट का भी इंतजाम किया गया है.
Image Credit: Blaupunkt
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, HDMI ARC, यूएसबी, Aux का प्रबंध किया गया है. SBW600 XCEED 9.1.4 कंपनी की वेबसाइट सहित Amazon और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा.
Image Credit: Blaupunkt