29 Apr 2024
Credit: Suryakant
BTW300 एक्स्ट्रीम ईयरबड्स के साथ कंपनी 150 घंटे के प्लेबैक टाइम का दावा करती है. कंपनी 15 मिनट चार्जिंग पर 5 घंटे का प्ले टाइम मिलने की बात भी कहती है.
Credit: Suryakant
Blaupunkt BTW300 Xtreme को कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको 1,699 रुपये खर्च करने होंगे.
Credit: Suryakant
ईयरबड्स को चार्ज करने के लिए जो केस दिया गया है, उससे आप अपने ईयरबड्स को आठ बार तक फिर से चार्ज कर सकते हैं.
Credit: Suryakant
ईयरबड्स Bluetooth 5.3 तकनीक से लैस हैं, जिससे वे न सिर्फ तेजी से कनेक्ट होते हैं, बल्कि लंबी दूरी तक भी सिग्नल बनाए रखते हैं.
Credit: Suryakant
BTW300 Xtreme में बेहतर साउंड के लिए एडवांस AI चिप का यूज किया गया है. इसके साथ क्लीयर A.I माइक और ENC टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है.
Credit: Suryakant
Blaupunkt BTW300 Xtreme ईयरबड्स मॉडल में 800mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जो इसे मार्केट में उपलब्ध दूसरे ईयरबड्स से अलग बनाती है.
Credit: Suryakant
Blaupunkt Xtreme Earbuds में आईपी X5 वाटरप्रूफ रेटिंग भी है, जो इन्हें बारिश और पसीने से होने वाले नुकसान से बचाती है.
Credit: Suryakant
ईयरबड्स में दमदार बास और क्रिस्प ऑडियो क्वालिटी के साथ गेमिंग मोड भी मिलता है.
Credit: Suryakant