पॉवर टूल्स बनाने वाली अमेरिकी कंपनी

17 Jan 2024

Author: Suryakant

भारत के टीवी मार्केट में एक और कंपनी ने अपना प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे वैक्युम क्लीनर के लिए पहचाने जाने वाली अमेरिकी कंपनी BLACK+DECKER अब भारत में भी दिखेगी.

BLACK+DECKER

Image Credit: BLACK+DECKER

कंपनी ने इंडियन कंपनी Indkal टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर अपनी A1 सीरीज के टीवी भारत में लॉन्च किए हैं.

Indkal टेक्नोलॉजी

Image Credit: BLACK+DECKER

टीवी में आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, 36W का साउंड आउटपुट जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं.

120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट

Image Credit: BLACK+DECKER

32-inch वाला बेस वेरिएंट 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ है. वहीं 65-inch और 4K स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है.

कीमत

Image Credit: BLACK+DECKER

4K Google Smart TV लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर काम करता है. टीवी MEMC, DSC और Dolby Vision जैसी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है.

एंड्रॉयड 14

Image Credit: BLACK+DECKER

टीवी में मेटल फिनिश के साथ फ्रेमलेस डिजाइन मिलता है. प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट स्टैंड का भी प्रबंध है.

फ्रेमलेस डिजाइन

Image Credit: BLACK+DECKER

कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, HDMI 2.1 पोर्ट, USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट मिलता है.

कनेक्टिविटी 

Image Credit: BLACK+DECKER