20 Apr 2025
Author: Ritika
लग्जरी कार जब सड़क पर दौड़ती है, तो देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. Sedan हो या SUV इन कारों का अलग ही रुतबा रहता है.
Image Credit: Social Media
अगर आपको लग्जरी कार खरीदने का शौक है, खासकर SUV, तो 2025 में मार्केट में आईं इन SUV कारों को आप देख सकते हैं.
Image Credit: Social Media
Volvo XC90 का डिजाइन सबसे पहले 2015 में पेश किया गया था और ये आज भी लोगों को आकर्षित करता है. इसका इंटीरियर भी काफी खूबसूरत है. इसकी शुरुआती कीमत 1.02 करोड़ रुपये है.
Image Credit: Social Media
Land Cruiser के मॉडल LC300 में क्लासिक डिजाइन तो झलकता ही है, साथ ही ये फ्यूचरिस्टिक भी लगता है. रेट्रो क्लासिक LC300 की शुरुआती कीमत 2.31 करोड़ रुपये है.
Image Credit: Social Media
इस लग्जरी Range Rover SUV में मॉडर्न स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ बॉक्सी डिजाइन दिया गया है. ये इसे काफी खूबसूरत बनाता है. इस SUV की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 2.40 करोड़ रुपये है.
Image Credit: Social Media
बस नाम ही काफी के लिए कोई शब्द होगा तो SUV सेगमेंट में Land Rover Defender पर एकदम मुफीद लगेगा. क्लासिक SUV का लुक और दुनिया जहान में पसंद की जाने वाली डिजाइन फिलॉसफी. कीमत एक्स शोरूम 1 करोड़ से ऊपर.
Image Credit: Social Media
Mercedes-Benz C-Wagon ग्लोबल SUV आइकन है. इस SUV का क्लासिक लुक दुनिया भर में फेमस है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.64 करोड़ रुपये है.
Image Credit: Mercedes-Benz USA
जाहिर सी बात है, अगर इन SUV का प्राइस काफी हाई है, तो इनके लुक और फीचर में भी वही बात है.
Image Credit: Social Media