Date: Oct 20, 2023

By Suryakant

कम बजट में तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन

गेमिंग स्मार्टफोन

Gaming Smartphone का मतलब हमेशा महंगा फोन नहीं होता. मसलन प्रीमियम मिडरेंज सेगमेंट में बढ़िया गेमिंग डिवाइस मिल जाते हैं. बोले तो 30 हजार के अल्ले-पल्ले.

iqoo neo 7 5g

iqoo neo 7 5g एक बढ़िया गेमिंग ऑप्शन है. वजह है इसमें लगा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 5G प्रोसेसर. 8जीबी+128जीबी वेरियंट का दाम 27,999 रुपये है तो 12 जीबी वाला मॉडल 31,999 रुपये में मिलेगा.

iqoo neo 7 5g

गेमिंग के असल अनुभव का मजा देने के लिए Linear Motor लगी हुई है जो खेल के दौरान वाइब्रेशन का सही फ़ील देती है. फोन गर्म नहीं हो इसके लिए 3D Cooling सिस्टम भी लगा हुआ है.

POCO F5 5G

सबसे पहले कीमत ही बता देते हैं. फ्लिपकार्ट पर 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल का दाम है 23,999 रुपये.

POCO F5 5G

फोन को ताकत देने के लिए इसमें लगा है Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर.

POCO F5 5G

6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और स्पीकर्स में है डॉल्बी अटमॉस सपोर्ट. गेमिंग की बात है तो वैपर कूलिंग का भी प्रबंध है. देर तक गेमिंग के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh बैटरी भी है.

Redmi K50i 5G

6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर. डिस्प्ले भले एलसीडी है मगर 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

Redmi K50i 5G

6 जीबी रैम और 128 जीबी वाला मॉडल फ्लिपकार्ट पर 23,499 रुपये में उपलब्ध है. 5080 mAh बैटरी के साथ प्यारा-दुलारा 3.5 mm जैक भी मिलता है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146