25 Apr 2025
Author: Ritika
नई कारों का कारवां तो चलता ही रहता है. आती हैं और जाती भी हैं. मगर आज उन कारों की बात करते हैं, जो अब तक लोगों के दिलों पर राज करती है.
Image Credit: Social Media
Hindustan Ambassador कार सरकारी अधिकारियों के साथ ही परिवारों की भी पसंद थी. इसने भारत में कारों को मैनस्ट्रीम में ला दिया और कई जनरेशन तक ये एक स्टेटस सिंबल रही.
Image Credit: Pexels
Maruti Suzuki 800 जिसे असल मायने में मिडिल क्लास के सपनों की कार कहा गया. ये भारत की पहली हैचबैक थी. ये कार बेशक अब मार्केट में नहीं लेकिन इसका लुक आज भी लोगों को पसंद आता है.
Image Credit: Pexels
Fiat 1100 पर बेस्ड Premier Padmini, स्टाइल और ग्रेस का सिंबल थी. मुंबई में ये कार टैक्सी के लिए फेमस बन गई थी. अपने समय में ये शाही परिवारों और बॉलीवुड सितारों की पसंद थी.
Image Credit: Pexels
Tata Indica भारत में पूरी तरह से बनी पहली स्वदेशी कार थी. इसने किफायती कीमत पर जबरदस्त इंटीरियर और फ्यूल इफिसियंसी का वादा किया था. इसने विदेशी ब्रांड्स को भी चुनौती दी थी.
Image Credit: Tata Group
Mahindra Scorpio SUV अपने बोल्ड डिजाइन, दमदार इंजन और उबड़-खाबड़ जगह पर चलने के लिए जानी जाती है. ये ग्रामीण किसानों से लेकर शहरी लोगों की भी पसंद बनी हुई है.
Image Credit: Pexels
अपनी मजबूती और उबड़-खाबड़ जगह पर चलने की वजह से Maruti Suzuki Gypsy भारतीय सेना और पुलिस की पसंदीदा बनी.
Image Credit: Pexels
2000 में लॉन्च हुई Toyota Qualis ने भारत में MPV सेगमेंट की शुरुआत की थी. ये अपने कंफर्ट की वजह से बड़े परिवारों और फ्लीट ऑपरेटर्स के बीच पसंद की गई.
Image Credit: AI