फ्लाइट टिकट पर पैसा बचाने वाली वेबसाइट्स 

25 Mar 2025

Author: Ritika

मई और जून मतलब बच्चों की छुट्टियों का टाइम. ऐसे में पेरेंट्स होने के नाते आपको सब पहले से ही प्लान करना पड़ता है. मसलन फ्लाइट टिकट बुक करना. 

फ्लाइट टिकट

Image Credit: Pexels

फ्लाइट टिकट जितना पहले बुक हो उतना अच्छा. मगर जो आप ऐसा नहीं कर पाए तो, तो कोई बात नहीं. हम कुछ वेबसाइट्स के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको फ्लाइट टिकट सस्ते में मिल जाएगी.

सस्ती फ्लाइट टिकट

Image Credit: Pexels

ixigo की वेबसाइट या इसके ऐप से आपको फ्लाइट टिकट पर अच्छा डिस्काउंट मिल सकता हैं.  

ixigo

Image Credit: Pexels

सस्ती फ्लाइट टिकट चाहिए, तो Goibibo पर Go कर लीजिए. कहने का मतलब इस पोर्टल पर भी बढ़िया ऑफर्स होते हैं. 

Goibibo

Image Credit: Pexels

फ्लाइट बुकिंग इजी है. माने इस वेबसाइट से अगर आप फ्लाइट टिकट बुक करते हैं, तो यहां भी आपको डिस्काउंट अच्छा-खासा मिल जाएगा.

EaseMyTrip

Image Credit: Pexels

इस वेबसाइट से भी फ्लाइट टिकट बुक करने पर आपको कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. यानी सस्ते में हवाई सफर का मजा.

Clear trip

Image Credit: Pexels

पिछले कुछ समय में इस पोर्टल का नाम सस्ती हवाई यात्रा के लिए खूब जाना गया है. एक बार आप भी देख लीजिए. 

Skyscanner

Image Credit: Pexels

Yatra.com भी फ्लाइट टिकट पर अच्छा ऑफर देती है. यहां से भी आपको सस्ती फ्लाइट टिकट मिल जाएगी.

Yatra.com

Image Credit: Pexels