ज़िंदगी आसान
बनाते AI टूल्स

By Suryakant

Publish Date: 05-04-2023

Copy.AI

आर्टिकल लिखना हो या फिर कोई पत्र. लंबे-लंबे ब्लॉग लिखने से लेकर आधिकारिक भाषा में ईमेल लिखने तक. ये टूल लिखने के तमाम काम आसानी से कर लेता है. 

 Tome.app

PPT के लिए सबसे मुफीद टूल. बस आपको जरूरत बतानी है और उसके बाद स्लाइड तैयार हो जाएगी. कहानी से लेकर साइंस तक, हर तरह का प्रजेंटेशन तैयार.

Soundaw.io

फियर से लेकर फनी तक और हैप्पी से लेकर डार्क तक. हर मूड के हिसाब से संगीत तैयार करने के लिए ये टूल काफी है. इस टूल से बनने वाला संगीत रॉयल्टी फ्री भी है. 

Leiapix Converter

GIF कितना ज़्यादा इस्तेमाल होता है, वो बताने की जरूरत नहीं. ऐसे में ये टूल आपके खूब काम का है. आपके मन मुताबिक GIF तो बनाएगा ही वो भी 3D फॉर्मेट में. 

 Fliki

रील्स और शॉर्ट्स की खुमारी पर ना ही बोला जाए तो बेहतर. लेकिन आइडिया की कमी एक बड़ी दिक्कत है. ये टूल कॉन्टेन्ट जनरेट करने में आपकी मदद करेगा. 

Fireflies

तकनीक कितनी उन्नत हो जाए, नोट्स लेना कभी बंद नहीं होंगे. ये टूल आपके लिए ये काम बखूबी करेगा. नोट्स तो बनाएगा ही साथ में उनको मैनेज करने में भी आपकी मदद करेगा.

Runway

वीडियो बनाना जितना आसान, एडिट करना उतना मुश्किल. अधिकतर सॉफ्टवेयर भी मुफ़्त नहीं हैं. ऐसे में आपके लिए वीडियो एडिटिंग का काम ये टूल बखूबी करेगा. 

ChatGPT

ChatGPT शायद सब कुछ ही कर सकता है. माइक्रोसॉफ्ट के बिंज ब्राउजर से कनेक्ट होने के बाद तकरीबन हर सवाल का जवाब देने में सक्षम. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more