Beats Powerbeats Pro 2 

12 Feb 2025

Author: Suryakant

Apple के मालिकाना हक वाले Beats ने इंडियन मार्केट में अपने प्रीमियम ईयरबड्स Beats Powerbeats Pro 2 लॉन्च किए हैं. 

Powerbeats Pro 2

Image Credit: Beats

Powerbeats Pro 2 की कीमत 29,900 रुपये है. बड्स 13 फरवरी से कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. 

कीमत 

Image Credit: Beats

Powerbeats Pro 2 डोले-शोले बनाने वालों मतलब फिटनेस प्रेमियों और एथलीट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं.  

डोले-शोले

Image Credit: Beats

Powerbeats Pro 2 में कई सारे फीचर्स मिलेंगे मगर इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका heart rate sensor है. दोनों बड्स लगातार यूजर की दिल की धड़कन मॉनिटर कर सकते हैं. 

हार्ट रेट सेंसर 

Image Credit: Beats

नए ईयरबड्स में Active Noise Cancellation को भी इंप्रूव किया गया है. ANC के साथ Transparency मोड भी मिलेगा. 

ANC

Image Credit: Beats

ईयरबड्स को Jet Black, Quick Sand, Hyper Purple, Electric Orange कलर में खरीदा जा सकेगा. 

कलर

Image Credit: Beats

Powerbeats Pro 2 में Apple की इनहाउस H2 चिप लगी हुई है. कंपनी चार्जिंग केस के साथ 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा कर रही है. 

चिप और बैटरी

Image Credit: Beats

Powerbeats Pro 2 के प्रमोशन के लिए कंपनी ने Lionel Messi और LeBron James जैसे खिलाड़ियों के साथ “Listen to Your Heart” कैंपेन शुरू किया है.   

Listen to Your Heart

Image Credit: Beats