12 Feb 2025
Author: Suryakant
Apple के मालिकाना हक वाले Beats ने इंडियन मार्केट में अपने प्रीमियम ईयरबड्स Beats Powerbeats Pro 2 लॉन्च किए हैं.
Image Credit: Beats
Powerbeats Pro 2 की कीमत 29,900 रुपये है. बड्स 13 फरवरी से कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
Image Credit: Beats
Powerbeats Pro 2 डोले-शोले बनाने वालों मतलब फिटनेस प्रेमियों और एथलीट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं.
Image Credit: Beats
Powerbeats Pro 2 में कई सारे फीचर्स मिलेंगे मगर इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका heart rate sensor है. दोनों बड्स लगातार यूजर की दिल की धड़कन मॉनिटर कर सकते हैं.
Image Credit: Beats
नए ईयरबड्स में Active Noise Cancellation को भी इंप्रूव किया गया है. ANC के साथ Transparency मोड भी मिलेगा.
Image Credit: Beats
ईयरबड्स को Jet Black, Quick Sand, Hyper Purple, Electric Orange कलर में खरीदा जा सकेगा.
Image Credit: Beats
Powerbeats Pro 2 में Apple की इनहाउस H2 चिप लगी हुई है. कंपनी चार्जिंग केस के साथ 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा कर रही है.
Image Credit: Beats
Powerbeats Pro 2 के प्रमोशन के लिए कंपनी ने Lionel Messi और LeBron James जैसे खिलाड़ियों के साथ “Listen to Your Heart” कैंपेन शुरू किया है.
Image Credit: Beats