बजाज पल्सर NS400Z

06 Apr 2024

Credit: Suryakant

बजाज ऑटो इंडिया ने भारत में अपनी सबसे पावरफुल बाइक बजाज पल्सर NS400Z लॉन्च कर दी है.

सबसे पावरफुल बाइक

Credit: Bajaj

कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये रखी है. बाइक का मुकाबला स्पोर्टी 400cc सेगमेंट में KTM ड्यूक 390, ट्रायम्फ स्पीड 400, TVS अपाचे RTR 310 से होगा.

कीमत

Credit: Bajaj

पल्सर NS400Z में डोमिनार 400 जैसा ही 373cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8800rpm पर 40PS की पावर और 6500rpm पर 35NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.

इंजन

Credit: Bajaj

गियरबॉक्स को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और  6-स्पीड के साथ ट्यून किया गया है. कंपनी का दावा है कि बाइक 154kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है.

गियरबॉक्स

Credit: Bajaj

पल्सर NS400Z का डिजाइन पल्सर NS लाइनअप के अन्य मॉडलों की तरह ही है. बाइक के फ्रंट में लाइटनिंग बोल्ट शेप के डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है.

डिजाइन

Credit: Bajaj

बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए साइड पैनल पर फॉक्स वेंट दिए गए हैं. टैंक पर 'NS' का ग्राफिक है और इसमें NS200 की तरह टैंक पैड है.

स्पोर्टी लुक

Credit: Bajaj

बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डुअल चैनल ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है.

कनेक्टिविटी

Credit: Bajaj

पल्सर NS400Z में 12-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है और टैंक एक्सटेंशन पल्सर NS200 की तुलना में ज्यादा घुमावदार हैं. 

मस्कुलर फ्यूल टैंक

Credit: Bajaj