11 Apr 2024
Credit: Suryakant
बजाज ऑटो ने पल्सर लाइनअप की बाइक 'पल्सर N250' को लॉन्च कर दिया है.
Credit: Bajaj
N250 पहला पल्सर मॉडल है जिसमें ट्रैंक्शन कंट्रोल है. ये सेंसर की मदद से व्हील स्पीड और इंजन पावर को मॉनिटर करता है और व्हील स्पिन की कंडीशन में ब्रेक्स लगाता है.
Credit: Bajaj
नई पल्सर N250 को पावर देने के लिए 249.07cc का 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 24.1 hp की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Credit: Bajaj
'पल्सर N250' को 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है.
Credit: Bajaj
पल्सर N250 में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन- ग्लॉसी रेसिंग रेड, ब्रोकलिन ब्लैक और पर्ल मेटैलिक व्हाइट में बाजार में उतारा है.
Credit: Bajaj
ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.
Credit: Bajaj
बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS के नए राइड मोड- रेन, रोड और ऑन/ऑफ मिलते हैं.
Credit: Bajaj
सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक यूनिट्स की जगह USD फोर्क्स दिए गए हैं.
Credit: Bajaj