09 Apr 2025
Author: Shivangi
गूगल इंडियन AI डेवलपर्स के लिए Startups Accelerator प्रोग्राम का दूसरा संस्करण लेकर आया है.
Image Credit: Instagarm
टेक दिग्गज के इस प्रोग्राम में AI बेस्ड इंडियन डेवलपर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा.
Image Credit: Instagarm
Google Play के सपोर्ट वाले इस प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन ओपन हो गई हैं. इसकी आखिरी तारीख 15 मई 2025 है.
Image Credit: Instagarm
सिलेक्ट हुए 20 स्टार्ट अप को गूगल के एक्सपर्ट से मिलने का मौका मिलेगा. यूजर इंटरफ़ेस (UI) और User experience डेवलप करने के लिए मेंटरशिप मिलेगी.
Image Credit: Instagarm
3 महीने के इस प्रोग्राम में इंडियन डेवलपर्स Google Play, Android, और Gemini टीम से कनेक्ट कर पाएंगे.
Image Credit: Instagarm
Startups Accelerator प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए इंडियन डेवलपर्स का कम से कम एक ऐप गूगल प्ले पर होना चाहिए.
Image Credit: Instagarm
ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या उससे जुड़े किसी प्रोग्राम पर काम कर रहा हो, ये भी एक जरूरी शर्त है.
Image Credit: Instagarm
ऐप इंडिया में बना हो और साथ में किसी इन्वेस्टर या VC या सरकार से Series-A फंडिंग उठा चुका हो. इसके बिना काम नहीं चलेगा.
Image Credit: Instagarm