इंडियन AI ऐप्स के लिए Google for Startups

09 Apr 2025

Author: Shivangi

गूगल इंडियन AI डेवलपर्स के लिए Startups Accelerator प्रोग्राम का दूसरा संस्करण लेकर आया है. 

Startups Accelerator

Image Credit: Instagarm

टेक दिग्गज के इस प्रोग्राम में AI बेस्ड इंडियन डेवलपर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. 

Indian startups

Image Credit: Instagarm

Google Play के सपोर्ट वाले इस प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन ओपन हो गई हैं. इसकी आखिरी तारीख 15 मई 2025 है.

एप्लीकेशन 

Image Credit: Instagarm

सिलेक्ट हुए 20 स्टार्ट अप को गूगल के एक्सपर्ट से मिलने का मौका मिलेगा. यूजर इंटरफ़ेस (UI) और User experience डेवलप करने के लिए मेंटरशिप मिलेगी.  

गूगल की मेंटरशिप 

Image Credit: Instagarm

3 महीने के इस प्रोग्राम में इंडियन डेवलपर्स Google Play, Android, और Gemini टीम से कनेक्ट कर पाएंगे.  

3 महीने

Image Credit: Instagarm

Startups Accelerator प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए इंडियन डेवलपर्स का कम से कम एक ऐप गूगल प्ले पर होना चाहिए. 

योग्यता

Image Credit: Instagarm

ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या उससे जुड़े किसी प्रोग्राम पर काम कर रहा हो, ये भी एक जरूरी शर्त है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

Image Credit: Instagarm

ऐप इंडिया में बना हो और साथ में किसी इन्वेस्टर या VC या सरकार से Series-A फंडिंग उठा चुका हो. इसके बिना काम नहीं चलेगा.

Series-A फंडिंग

Image Credit: Instagarm