10 Sep 2024
Author: Manas
Apple event में आईफोन 16 के साथ Apple Watch भी लॉन्च हुई है. कंपनी ने इसका 10वां संस्करण बाजार में उतारा है.
Image Credit: Apple
Watch Series 10 की सबसे बड़ी खूबी Sleep Apnea ट्रैकिंग है. ये एक किस्म की गंभीर बीमारी है जिसमें सोते हुए अक्सर ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है.
Image Credit: Apple
Series 10 अभी तक लॉन्च हुई Apple Watch में सबसे पतली है. सिर्फ 9.7 millimetres पतली ये वॉच सीरीज 9 से 70 फीसदी पतली है.
Image Credit: Apple
OLED डिस्प्ले वाली वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है. क्रैश डिटेक्शन और फॉल डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं.
Image Credit: Apple
ये घड़ी एल्युमीनियम और टाइटेनियम से बनी है. इसमें ऐरोस्पेस ग्रेड का टाइटेनियम लगा है. वॉच 50m वॉटर रेसिस्टेंट भी है
Image Credit: Apple
वॉच 42mm और 46mm साइज में आती है. कंपनी का दावा है कि वॉच फुल चार्ज पर 18 घंटे चलेगी. वहीं फ़ास्ट चार्जिंग की वजह से 30 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी.
Image Credit: Apple
Watch Series 10 की भारत में शुरुआती कीमत 46900 रुपये है. वॉच 20 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी.
Image Credit: Apple
Apple Watch Series 10 में इस बार satin black finish कलर भी लॉन्च किया गया है.
Image Credit: Apple