08 Apr 2023
Credit: Suryakant
कलिनन ब्लैक बैज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे महंगी एसयूवी है, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.20 करोड़ रुपये है.
Credit: Rolls Royce
भारत में Rolls Royce का ये मॉडल शाहरुख खान, बिजनेस मैन नासिर खान और मुकेश अंबानी के पास ही है.
Credit: Rolls Royce
रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 600 बीएचपी पावर और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Credit: Rolls Royce
इस लग्जरी कार में 22 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. ये व्हील खासतौर पर ब्लैक बैज कुलिनन में इस्तेमाल किए गए हैं. ब्रेक कैलिपर्स पर हाई ग्लॉस रेड पेंट का इस्तेमाल किया गया है.
Credit: Rolls Royce
कार में ऑल-एल्युमिनियम आर्किटेक्चर का ट्रेडमार्क है जिसको कि कंपनी ने इसके फैंटम मॉडल के साथ शुरू किया था. कुलियन को ऑल-व्हील-ड्राइव के हिसाब से बनाया गया है.
Credit: Rolls Royce
रियर पैसेंजर्स के लिए हाई डेफिनेशन 12 इंच की टचस्क्रीन्स फ्रंट सीट्स के बैक पर दिए गए हैं.
Credit: Rolls Royce
Cullinan वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल, साइड फ्रेम में फिनिशर्स, एग्जॉस्ट पाइप और बूट ट्रिम के पास डार्क क्रोम का इस्तेमाल किया गया है.
Credit: Rolls Royce
Rolls Royce Black Badge कार के 4 वेरिएंट आते हैं. इनमें Ghost, discover, Cullinan और Commission मॉडल शामिल हैं.
Credit: Credit name