Apple TV अब प्राइम वीडियो पर

03 Apr 2025

Author: Ritika

देश में Apple TV के मुरीद कोई कम नहीं मगर इसके एक्सेस को लेकर गरारी फंस जाती है. मतलब वही अलग-अलग सब्सक्रिप्शन का चक्कर बाबू भईया. 

Apple TV 

Image Credit: Pexels

शायद इसी समस्या का एक हल प्राइम वीडियो लेकर आया है. इंडिया में यूजर्स Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ Apple TV+ का मजा ले पाएंगे.

Apple TV+

Image Credit: Pexels

अब यूजर्स Amazon का सब्सक्रिप्शन लेकर Apple TV+ को add-on कर सकते हैं.

Apple TV+

Image Credit: Pexels

हालांकि इसके लिए आपको एक्स्ट्रा 99 रुपये खर्च करने होंगे. एकदम वैसे ही जैसे प्राइम पर Lionsgate के कॉन्टेन्ट के लिए करना पड़ता है. 

99 रुपये महीना 

Image Credit: Pexels

सबसे पहले इसे अक्टूबर 2024 में इस सर्विस को अमेरिका में लॉन्च किया गया था. अब इसे भारत में भी लाया गया है.

पार्टनरशिप

Image Credit: Pexels

अगर आपने 99 रुपये खर्च किए तो आपको  Ted Lasso, The Morning Show से लेकर Wolfs और The Gorge को देखने के लिए अलग से ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा. 

शो ही शो 

Image Credit: Pexels

जो लोग Apple TV+ add-on को सब्सक्राइब करेंगे, वो प्रीमियम कॉन्टेन्ट को एक ही जगह ला पाएंगे. बिना कई अकाउंट, पासवर्ड या ऐप्स के बीच स्विच किए.

अकाउंट स्विच

Image Credit: Pexels

प्राइम वीडियो और Apple TV+ को इंडिया में तब लॉन्च किया गया है जब एक महीने पहले ही जियोहॉटस्टार का मर्जर पूरा हुआ है.  

Jio Hotstar

Image Credit: Pexels