इंडियन स्टार्टअप की पेशकश

28 June 2024

Author: Suryakant

इंडियन स्टार्टअप air digilife ने अपनी Falcon सीरीज के लैपटॉप लॉन्च किए हैं. लैपटॉप को चार रंगों, Crimson Flame, Sapphire Sea, Silver Frost, Titanium Grey में बाजार में उतारा गया है. 

Falcon सीरीज

Image Credit: air digilife

Falcon Series के डिवाइस की बॉडी Aluminum से बनी है. इसकी वजह से ये वजन में काफी हल्के हैं. लैपटॉप का वजन 1.4 KG है.

बिल्ड क्वालिटी

Image Credit: air digilife

Falcon Series की कीमत ₹29990 से शुरू होती है. टॉप मॉडल का दाम ₹38490 रुपये है. लैपटॉप को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स पोर्टल से खरीदा जा सकता है.

कीमत और उपलब्धता

Image Credit: air digilife

Falcon Series में जहां इंटेल i3 और i5 प्रोसेसर के ऑप्शन मिलते हैं, तो वहीं 8 जीबी और 16 जीबी रैम का भी जुगाड़ है. 

Intel प्रोसेसर

Image Credit: air digilife

डिवाइस में 14.1 इंच की फुल एचडी आईपीएस स्क्रीन मिलती है. म्यूजिक का मजा लेने और फिलम देखने के लिए 2 वॉट के दो स्टीरियो स्पीकर्स का भी जुगाड़ है.

FHD डिस्प्ले 

Image Credit: air digilife

कनेक्टिविटी के लिए Falcon Series में यूएसबी 3.2 और यूएसबी 2.0 पोर्ट मिलते हैं. एचडीएमआई पोर्ट के साथ मेमोरी कार्ड स्लॉट और 3.5 mm ऑडियो जैक भी लगा हुआ है.

कनेक्टिविटी

Image Credit: air digilife

लैपटॉप में 4000 mAh की बैटरी लगी हुई है जिसे टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. बॉक्स में 65 वॉट का पावर अडाप्टर मिलता है.

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: air digilife

air digilife अपनी Falcon Series से एक फुल चार्ज में 10 घंटे के पावर बैकअप का दावा करती है.

पावर बैकअप

Image Credit: air digilife