21 June 2024
Credit: Shivangi
मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जैसे ब्यूटी पेजेंट्स के बाद अब पहला AI ब्यूटी पेजेंट होने जा रहा है.
Credit: Instagram
AI मॉडल्स के बीच हो रही इस प्रतियोगिता को ब्रिटेन की फैनव्यू कंपनी वर्ल्ड AI क्रिएटर अवॉर्ड्स (WAICA) के साथ मिलकर प्लान कर रही है.
Credit: Instagram
इस प्रतियोगिता में 2 AI जज भी मोजूद होंगे. इसके अलावा PR एडवाइजर एंड्र्यू ब्लोच और बिजनेसमेन सैली ऐन-फॉसेट भी जज होंगी.
Credit: Instagram
\पेजेंट के पहले चरण में 1500 प्रतिभागियों के बीच से टॉप 10 AI मॉडल्स का चयन किया गया है. जिसमें भारत की जारा शतावरी भी शामिल हैं.
Credit: Instagram
जारा शतावरी जून 2023 से PMH बायोकेयर की ब्रांड एंबेसडर हैं. ये UP के नोएडा की रहने वाली हैं.
Credit: Instagram
शतावरी की वेबसाइट के मुताबिक उनका मकसद करियर में विकास करना है. और वो फैशन पर भी अपने सुझाव साझा करती हैं.
Credit: Instagram
इस कॉन्टेस्ट में भारत के अलावा और भी देशों की AI मॉडल्स शामिल हैं. जिसमें रोमानिया की ऐयाना रेनबो, फ्रांस की ऐन केर्दी और मोरक्को की केन्जा लायली शामिल हैं.
Credit: Instagram
ब्यूटी पेजेंट में मिस AI का चयन उसकी खूबसूरती, तकनीक और सोशल मीडिया पर प्रभाव के जरिए होगा. हालांकि, इसके विजेता की घोषणा के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं.
Credit: Instagram