AC-फ्रिज वाले स्टार दिखाकर क्या बताना चाहते हैं?

28 April 2025 

Author: Shivangi

AC और फ्रिज खरीदते वक्त हम ब्रांड, मॉडल और फीचर्स का खास ख्याल रखते हैं. लेकिन सबसे जरूरी चीज 'स्टार रेटिंग' पर ध्यान देने से चूक जाते हैं.

स्टार रेटिंग

Image Credit: Pexels

फ्रिज और AC के ऊपर लगे स्टार रेटिंग स्टिकर्स एक बड़ा मैसेज लेकर आते हैं. ये इशारा देते हैं कि बिजली बिल कितने आने वाला है.

रेटिंग का रिश्ता बिजली बिल से

Image Credit: Pexels

फ्रिज और AC को अगर 1 स्टार मिले हैं तो इससे बिजली का बिल काफी ज्यादा आएगा. 2 स्टार में  स्थिति बेहतर होगी, लेकिन बहुत फायदा नहीं. 

1 स्टार

Image Credit: Pexels

3 स्टार को औसत रेटिंग मानना सही होगा. बिजली बिल आपको थोड़ा कम झटके देगा. रेटिंग 4 और 5 है तो डिवाइस आपके पैसे कम खर्च करवाएगा. 

4 और 5 स्टार

Image Credit: Pexels

5 स्टार इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स से न सिर्फ बिजली की खपत कम होती है. कई और फायदे भी होते हैं.

और भी हैं फायदे

Image Credit: Pexels

दावा किया जाता है कि 5 स्टार इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की लाइफ लंबी होती है, और इसके रख-रखाव का खर्चा भी कम होता है. 

लंबे वक्त तक का साथ

Image Credit: Pexels

5 स्टार इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को लेकर यह भी कहा जाता है कि ये एनवायरनमेंट फ्रेंडली होते हैं. 

धरती का भी भला

Image Credit: Pexels

आमतौर पर रेटिंग सरकारी एजेंसी वाली होती है. बस खरीदते वक्त ध्यान रखना है कि रेटिंग कंपनी की अपनी है या सरकार वाली. साथ ही एक्सचेंज के दौरान बेहतर रेटिंग पर ज्यादा पैसा मिलता है. 

बात भरोसे की

Image Credit: Pexels