Date: July 24, 2023

By Suryakant

Xiaomi स्मार्ट टीवी 'A' सीरीज

'A' सीरीज

शाओमी ने भारतीय बाजार में अपनी 'A' Series को लॉन्च किया है. इस सीरीज में 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी बाजार में उतारे गए हैं.

Courtesy: Xiaomi

कीमत

32 इंच वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 40 इंच वेरिएंट का दाम 22,999 रुपये और 43 इंच मॉडल के लिए 24,999 रुपये खर्च करने होंगे.

Courtesy: Xiaomi

गूगल असिस्टेंट

इन लेटेस्ट टीवी मॉडल्स में विविड पिक्चर इंजन, गूगल असिस्टेंट, इन बिल्ट क्रोमकास्ट, पैचवॉल प्लस, ऑटो लो लेटेंसी मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Courtesy: Xiaomi

चिपसेट

परफॉर्मेंस के लिए शाओमी की इस लेटेस्ट टीवी रेंज में क्वाड कोर ए35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. 1.5 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.

Courtesy: Xiaomi

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई, 2 यूएसबी पोर्ट्स, 2 एचडीएमआई पोर्ट्स मिलेंगे.

Courtesy: Xiaomi

रिमोट

टीवी के साथ ब्लूटूथ ऐनेबल्ड रिमोट मिलेगा जो गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है.

Courtesy: Xiaomi

डॉल्बी ऑडियो

बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए Xiaomi TV में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट वाले स्पीकर्स मिलेंगे.

Courtesy: Xiaomi

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146