Date: June 21, 2023

By Suryakant

अल्ट्रा ह्यूमन 'एयर' स्मार्ट रिंग 

इंडियन स्टार्ट अप

बेंगलुरू बेस्ड Ultrahuman ने अपनी नई स्मार्ट रिंग 'एयर' को बाजार में उतार दिया है. एयर पिछले साल मार्केट में लॉन्च हुई R1 का अपग्रेड वर्जन है.

 Courtesy: ultra human

प्रीमियम कीमत

एयर को कंपनी की वेबसाइट से 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यूजर्स अगर पुरानी R1 रिंग से एक्सचेंज करते हैं तो उनको 5400 रुपये की छूट भी मिलेगी.

 Courtesy: ultra human

लाइट वेट

अल्ट्रा ह्यूमन का दावा है कि 'एयर' स्लीप ट्रैकिंग करने वाली सबसे हल्की डिवाइस है. रिंग का वजन सिर्फ 2.4 ग्राम है.

 Courtesy: ultra human

टाइटेनियम

एयर को फाइटर जेट ग्रेड टाइटेनियम से बनाया गया है और इसके ऊपर कार्बन कोटिंग की गई है.

 Courtesy: ultra human

मोबाइल ऐप

रिंग में 6 सेंसर लगे हुए हैं जो स्लीप साइकल के साथ हार्ट रेट को भी मॉनिटर करते  हैं. स्लीप साइकल से जुड़े डेटा को मोबाइल ऐप पर देखा जा सकता है.

 Courtesy: ultra human

लंबा बैकअप

कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर रिंग तकरीबन 6 दिन तक काम करती है. डिवाइस चार्ज करने के लिए चार्जर बॉक्स के साथ आता है.

 Courtesy: ultra human

एक्स्ट्रा फीचर्स

रिंग का 'मूवमेंट इंडेक्स फीचर' यूजर्स को एक्टिव लाइफस्टाइल से जुड़े कई सारे इनपुट उपलब्ध कराता है.

 Courtesy: ultra human

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146