Date: July 07, 2023
By Pragya
टाटा की नई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च
किफायती होने का दावा
ज़ीटा प्लस ने कहा, ये इलेक्ट्रिक साइकिल किफायती है और पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाई गई है. यानी इससे पॉल्यूशन भी नहीं होता.
Pic Courtesy: Stryder Bikes
ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध
स्ट्रायडर के बिज़नेस हेड राहुल गुप्ता ने साइकिल के लॉन्च पर बताया कि इसे स्ट्रायडर की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
Pic Courtesy: Stryder Bikes
बैटरी
टाटा स्ट्रायडर ज़ीटा प्लस में 36 वोल्ट/6AH की लिथियम ऑयन बैटरी है. जो कुल मिलाकर साइकिल को 216 वाट प्रति घंटे की एनर्जी देगा.
Pic Courtesy: Stryder Bikes
टॉप स्पीड
टाटा की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किमि प्रति घंटा है. पेडल असिस्ट के साथ ये 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर दौड़ाई जा सकती है.
Pic Courtesy: Stryder Bikes
कितनी देर में होगी चार्ज?
'स्ट्रायडर ज़ीटा प्लस' का फ्रेम स्टील का बना है. इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगेगा. इसकी बैटरी इनबिल्ट है. यानि इसे निकाला नहीं जा सकेगा.
Pic Courtesy: Stryder Bikes
सबसे सस्ती साईकल
इस इलेक्ट्रिक साईकल के दोनों पहियों में ऑटो कट और डिक्स ब्रेक्स हैं. इसे अपनी कैटेगरी में सबसे सस्ती साईकल बताया जा रहा है.
Pic Courtesy: Stryder Bikes
अभी कम है कीमत
टाटा स्ट्रायडर ज़ीटा प्लस की इंट्रोडक्टरी कीमत 26,995 रुपये है. खबर है कि कुछ समय बाद साइकिल की कीमत बढ़ सकती है.
Pic Courtesy: Stryder Bikes
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना