Date: July 28, 2023

By Suryakant

Galaxy Watch 6 सीरीज कई फीचर्स से लैस

Watch 6

Samsung Galaxy Watch 6 Series को बुधवार को सियोल में लॉन्च किया गया. सीरीज में बेस Galaxy Watch 6 और Galaxy Watch 6 Classic मॉडल शामिल हैं.

Courtesy: Samsung

कनेक्टिविटी

40mm से लेकर 47mm डायल साइज वाली स्मार्टवॉच LTE और ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती हैं.

Courtesy: Samsung

कीमत

Galaxy Watch 6 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है, तो Watch 6 Classic की स्टार्टिंग कीमत 36,999 है.

Courtesy: Samsung

प्रोसेसर

Galaxy Watch 6 Series की घड़ियां इन-हाउस Exynos W930 प्रोसेसर पर चलती हैं और इनमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है.

Courtesy: Samsung

फीचर

दोनों मॉडल में ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) फीचर के साथ सैफायर क्रिस्टल एमोलेड पैनल मिलता है.

Courtesy: Samsung

स्क्रीन

40mm बेस मॉडल में 1.3-इंच की स्क्रीन है, जबकि 44mm में 1.5-इंच का डिस्प्ले है. 43mm Galaxy Watch 6 Classic में 1.3 इंच की स्क्रीन मिलती है.

Courtesy: Samsung

फिटनेस ट्रैकर

स्मार्टवॉच हार्ट रेट, ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फिटनेस ट्रैकर के साथ आती हैं.

Courtesy: Samsung

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146