Date: July 11, 2023

By Suryakant

गैलक्सी S21 FE नए बदलाव के साथ

नई चिपसेट

सैमसंग ने गैलक्सी S21 FE के प्रोसेसर को अपडेट किया है. फोन अब Exynos की जगह स्नैपड्रेगन 888 5G प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा.

Courtesy: Samsung

कीमत

नए प्रोसेसर वाले फोन का सिर्फ एक वेरियंट बाजार में उतारा गया है. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 49,999 रुपये है.

Courtesy: Samsung

डिस्प्ले

गैलक्सी S21 FE 5G में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है.

Courtesy: Samsung

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का तीसरा टेलीफोटो लेंस दिया गया है.

Courtesy: Samsung

गेमिंग चिपसेट

स्नैपड्रेगन 888 चिपसेट बेहतर परफ़ोर्मेंस के साथ गेमिंग के अनुभव को भी खास बनाता है. फोन को पांच रंगों में खरीदा जा सकता है.

Courtesy: Samsung

बैटरी

बैटरी बैकअप के मामले में यह फोन 4,500mAh की बैटरी से लैस है जो कि 25 वॉटफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Courtesy: Samsung

सेल्फ़ी शूटर

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Courtesy: Samsung

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146