Date: June 07, 2023

By Suryakant

Samsung Galaxy F54 5G में क्या है खास

मिडरेंज

सैमसंग के इस मिडरेंज फोन में इन-हाउस Exynos 1380 प्रोसेसर लगा हुआ है. डिवाइस में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है

 Courtesy: Samsung

सिंगल वेरियंट

सैमसंग गैलेक्सी F54 5G के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 27,999 रुपये है.

 Courtesy: Samsung

एचडी डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी.

 Courtesy: Samsung

लेटेस्ट एंड्रॉयड

यह फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिस पर सैमसंग वन यूजर इंटरफ़ेस 5.1 की लेयर है.

 Courtesy: Samsung

तीन कैमरे

सैमसंग गैलेक्सी F54 5G में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है.मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) ऑफर करता है.

 Courtesy: Samsung

पंच होल डिस्प्ले

फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है, जिसे पंच होल के अंदर फ‍िट किया गया है.

 Courtesy: Samsung

तगड़ी बैटरी

Samsung Galaxy F54 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 25 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

 Courtesy: Samsung

दो कलर

 फोन दो कलर ऑप्शन- मीटियर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर में उपलब्ध होगा.

 Courtesy: Samsung

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146