Date: July 07, 2023
By Suryakant
रियलमी नार्जो 60 सीरीज 5G
नार्जो सीरीज
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने भारत में 'रियलमी नार्जो 60 सीरीज 5G' को लॉन्च कर दिया है.
Courtesy: realme
कीमत
रियलमी नार्जो 60 प्रो के 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹23,999 है. 12 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज के लिए 29,999 रुपए चुकाने होंगे.
Courtesy: realme
डिस्प्ले
रियलमी नार्जो 60 प्रो में 6.7 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड कर्व्ड विजन डिस्प्ले दिया गया है, जो120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
Courtesy: realme
प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिए नार्जो 60 प्रो में मीडियाटेक डायमेनसिटी 7050 प्रोसेसर दिया है.
Courtesy: realme
लेटेस्ट एंड्रॉयड
फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है.
Courtesy: realme
कैमरा
नार्जो 60 प्रो में 100 मेगापिक्सल मेन शूटर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है.
Courtesy: realme
फास्ट चार्जिंग
नार्जो 60 प्रो में 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी लगी हुई है.
Courtesy: realme
डिजाइन
स्मार्टफोन का डिजाइन और लैदर रियर पैनल रियलमी 11 प्रो 5G सीरीज जैसा ही है.
Courtesy: realme
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना