Date: July 10, 2023
By Suryakant
लंबी बैटरी वाले रियलमी बड्स वायरलेस 3
नेकबैंड
रियलमी बड्स वायरलेस 3 ईयरफोन भारत में रियलमी नारजो 60 5G सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किए गए हैं.
Courtesy: Realme
कीमत
भारत में रियलमी बड्स वायरलेस 3 की कीमत 1,799 रुपये है. इसे वर्तमान में रियलमी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.
Courtesy: Realme
कनेक्टिविटी
नेकबैंड-स्टाइल रियलमी बड्स वायरलेस 3 ईयरफोन 13.6 mm डायनेमिक ड्राइवर से लैस है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ AAC और SBC जैसे ऑडियो कोडेक्स सपोर्ट भी मिलता है.
Courtesy: Realme
गेमिंग मोड
ईयरफोन 30 db तक एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है. गेमर्स के लिए 360-डिग्री स्पेशियल ऑडियो सपोर्ट और 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड भी है.
Courtesy: Realme
बैटरी
कंपनी 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है. कंपनी के मुताबिक, ईयरफोन एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक की कॉलिंग ऑफर कर सकता है.
Courtesy: Realme
फास्ट चार्जिंग
रियलमी बड्स वायरलेस 3 दस मिनट के चार्ज के साथ 25 घंटे तक प्लेबैक दे सकता है और साथ ही फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Courtesy: Realme
कलर
नया नेकबैंड हेडसेट बेस येलो, प्योर ब्लैक और विटैलिटी व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Courtesy: Realme
डुअल कनेक्टिविटी
रियलमी बड्स वायरलेस 3 डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड ऑफर करता है.
Courtesy: Realme
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना