Date: June 08, 2023

By Suryakant

Realme 11 Pro 5G सीरीज  लॉन्च

दो वेरियंट

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारतीय बाजार में दो मॉडल Realme 11 5G Pro और Realme 11 Pro+ 5G लॉन्च किए हैं.

Courtesy: realme

मिडरेंज फोन

रियलमी 11 प्रो का दाम 23,999 रुपये से स्टार्ट होता है तो प्रो प्लस के बेस वेरियंट के लिए 27,999 रुपये चुकाना पड़ेंगे. 

Courtesy: realme

एमोलेड डिस्प्ले

Realme 11 Pro सीरीज में 6.7 इंच का फुल एचडी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. 

Courtesy: realme

मीडियाटेक प्रोसेसर

स्मार्टफोन मीडिया टेक Dimensity 7050 प्रोसेसर पर काम करते हैं. सिक्योरिटी के लिए दोनों फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है.

Courtesy: realme

लेटेस्ट एंड्रॉइड

 दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करते हैं.

Courtesy: realme

200 मेगापिक्सल कैमरा

11 Pro+ में OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर तो 11 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है.

Courtesy: realme

सेल्फ़ी शूटर

सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए Realme 11 Pro और Pro+ में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है. 

Courtesy: realme

फास्ट चार्जिंग

दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. Realme 11 Pro में 67 वॉट और Pro+ में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. 

Courtesy: realme

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146