Date: July 10, 2023
By Suryakant
ओप्पो रेनो 10 सीरीज की भारत में दस्तक
तीन स्मार्टफोन
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने Reno 10 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Oppo reno 10, 10 Pro और 10 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.
Courtesy: Oppo
कीमत
ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस की कीमत 54,999 रुपये है, जबकि ओप्पो रेनो 10 प्रो का दाम 39,999 रुपये है. रेनो 10 की कीमत अभी कंपनी ने शेयर नहीं की है.
Courtesy: Oppo
डिस्प्ले
Oppo Reno 10 Pro Plus में 6.74 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है तो Reno 10 में फुल एचडी वाली एमोलेड स्क्रीन लगी है. दोनों फोन्स 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं.
Courtesy: Oppo
प्रोसेसर
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलेगा Reno10 में तो Reno10 Pro Plus को ताकत देने का काम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर करेगा.
Courtesy: Oppo
कैमरा
64 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 32 मेगापिक्सल पोट्रेट वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है रेनो 10 में. प्रो प्लस में 50 मेगापिक्सल, 32 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा.
Courtesy: Oppo
बैटरी
रेनो 10 में 5000 एमएएच बैटरी लगी है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं रेनो 10 प्रो प्लस में 4700 एमएएच की बैटरी है जो 100 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.
Courtesy: Oppo
ऑपरेटिंग सिस्टम
तीनों फोन्स एंड्रॉयड 13 पर रन करते हैं.
Courtesy: Oppo
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना