Date: Aug 08, 2023
By Suryakant
Oppo A58 4G फोन
4G फोन
ओप्पो ने अपने नए फोन Oppo A58 4G को भारत में लॉन्च कर दिया है. A58 सीरीज का Oppo A58 5G पहले ही मार्केट में उपलब्ध है.
Courtesy: Oppo
कीमत
ओप्पो A58 दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा. 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है.
Courtesy: Oppo
डिस्प्ले
ओप्पो A58 में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और (2400X1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है.
Courtesy: Oppo
प्रोसेसर
फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 85 प्रोसेसर और माली जी 52 एमसी 2 जीपीयू दिया गया है.
Courtesy: Oppo
ऑपरेटिंग सिस्टम
फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित कलर ओएस 13.1 पर काम करता है.
Courtesy: Oppo
कैमरा
डुअल रियर कैमरा सेटअप है ओप्पो A58 में, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का मिलता है.
Courtesy: Oppo
फ्रन्ट कैमरा
Oppo A58 4G में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Courtesy: Oppo
बैटरी
Oppo A58 4G को 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Courtesy: Oppo
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना