Date: July 07, 2023

By Suryakant

नोकिया का दमदार फीचर फोन

फीचर फोन

नोकिया ने अपनी फीचर फोन सीरीज में Nokia 110 4G को ऐड किया है. फोन में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सुविधा इनबिल्ट है.

Courtesy: Nokia

कीमत

Nokia 110 4G की कीमत 2,499 रुपये है और इसको आर्कटिक पर्पल और मिडनाइट ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है.

Courtesy: Nokia

वायरलेस एफ़एम

फोन सीरीज 30 प्लस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले है. फोन में वायरलेस एफ़एम का आनंद भी लिया जा सकता है.

Courtesy: Nokia

हेडफोन जैक

Nokia 110 4G में एचडी वॉयस कॉलिंग फीचर के साथ प्यारा-दुलारा 3.5 mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है.

Courtesy: Nokia

आईपी रेटिंग

 फोन की बॉडी पोलीकार्बोनेट से बनी है. साथ ही धूल और पानी से बचाने के लिए आईपी 52 रेटिंग भी है.

Courtesy: Nokia

कैमरा

फोन में बैक पर QVGA कैमरा दिया गया है. माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ सिंगल स्पीकर वाला माइक्रोफोन भी है.

Courtesy: Nokia

12 दिन का बैकअप

Nokia 110 4G में 1,450 mAh की बैटरी लगी हुई है. कंपनी के मुताबिक फोन सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चल सकता है.

Courtesy: Nokia

स्टोरेज

फोन में 32 जीबी तक की बढ़ाई जा सकने वाली स्टोरेज है.

Courtesy: Nokia

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more