Date: July 26, 2023
By Suryakant
Noise की पहली स्मार्ट रिंग
स्मार्ट रिंग
Noise ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग 'Luna' को लॉन्च कर दिया है. Noise Luna किसी स्मार्ट गैजेट की तरह है. इसे अंगूठी की तरह उंगलियों में पहना जा सकेगा.
Courtesy: noise
कीमत
Noise Luna की कीमत के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है लेकिन इसे खरीदने के लिए Noise Luna पास को लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 2,000 रुपये है.
Courtesy: noise
स्क्रैचप्रूफ
Noise Luna वजन मे हल्की है और 3mm पतली है. इसमें फाइटर जेट ग्रेड के टाइटेनियम के साथ डायमंड जैसी कोटिंग है जो कि इसे स्क्रैचप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है.
Courtesy: noise
ऐप
Noise Luna रिंग हार्ट रेट तो ट्रैक करेगी ही, इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन के लिए SPO2 सेंसर भी दिया गया है. इसके साथ NoiseFit ऐप का भी सपोर्ट है.
Courtesy: noise
बैटरी
बैटरी को लेकर कंपनी का 7 दिनों के बैकअप का दावा है. इसे सात रिंग साइज और पांच कलर में खरीदा जा सकता है.
Courtesy: noise
सेंसर
Noise Luna में अंदर की ओर इंफ्रारेड सेंसर लगे हुए हैं जिनमें PPG सेंसर, टेंपरेचर सेंसर, 3 एक्सिस एक्सेलीरोमीटर, चार्जिंग पिन आदि शामिल हैं.
Courtesy: noise
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना