Date: July 17, 2023

By Suryakant

सेल्टोस फेसलिफ्ट की धमाकेदार बुकिंग

सेल्टोस फेसलिफ्ट की धमाकेदार बुकिंग

फेसलिफ्ट वर्जन

किआ इंडिया ने सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतारा है. 2019 के बाद कार का नया वर्जन लॉन्च किया गया है.

 Courtesy: Kia

कीमत

कंपनी ने कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन 14 जुलाई से इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दी है. कार की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है.

 Courtesy: Kia

वेरिएंट

कंपनी ने अपनी इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जो टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन हैं. किआ ने नई सेल्टोस को एडीएएस लेवल-2 फीचर के साथ पेश किया है.

 Courtesy: Kia

सनरूफ

नए वेरिएंट में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो लेन करेक्शन और ऑटो ब्रैकिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी.

 Courtesy: Kia

इंफोटेनमेंट सिस्टम

किआ सेल्टोस के इस वर्जन में 10.25 इंच की ड्यूल स्क्रीन मिलेगी जिसमें डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

 Courtesy: Kia

म्यूजिक सिस्टम

कार में 360 डिग्री कैमरा, वेन्टीलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर और क्रूज कंट्रोल के साथ आठ स्पीकर वाला बोस म्यूजिक सिस्टम भी मिलता है.

 Courtesy: Kia

मुकाबला

किआ फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशॉक जैसी गाड़ियों से होगा.

 Courtesy: Kia

फास्ट डिलेवरी

कंपनी ने फास्ट डिलीवरी लेने के लिए 'के कोड' का ऑप्शन भी ग्राहकों के सामने रखा है. हालांकि इस कोड को केवल किआ सेल्टोस के पुराने कस्टमर ही जेनरेट कर सकेंगे.

 Courtesy: Kia

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more