Date: August 9, 2023
By Prashant Singh
2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत का नया शेड्यूल
ICC ने 9 अगस्त को 2023 वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. नए शेड्यूल में 9 मैचों की तारीखों में बदलाव किया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगी. भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.
भारतीय टीम का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. ये मैच अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. इसके बाद भारत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.
भारतीय टीम चौथे मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी. ये मैच 18 अक्टूबर को पुणे में होगा. इसके बाद 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड का मैच धर्मशाला में खेला जाएगा.
29 अक्टूबर को भारतीय टीम लखनऊ में पिछली चैंपियन इंग्लैंड से खेलेगी. 2 नवंबर को इंडियन टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी.
अगला मैच भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 5 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को खेलेगा. ये मैच बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना