Date: July 12, 2023
By Suryakant
हुंडई की सबसे किफायती एसयूवी
एसयूवी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी 8वीं एसयूवी 'Exter' लॉन्च कर दी है. एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा मोटर्स की 'Punch' से होगा.
Courtesy: Hyundai
एक्स शोरूम कीमत
हुंडई 'Exter' कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो में सबसे किफायती कार है. 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरियंट की कीमत महज 5.99 लाख रुपये है.
Courtesy: Hyundai
दो ऑप्शन
एक्सटर एसयूवी को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है. एक्सटर के EX, S, SX, SX(O) जैसे काफी सारे वेरिएंट्स हैं. जिनकी कीमत 9,31,990 रुपये तक जाती है.
Courtesy: Hyundai
सनरूफ
एक्सटर में वॉयस कमांड वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ही डुअल कैमरा डैशकैम समेत कई खूबियां हैं. जैसे 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर.
Courtesy: Hyundai
कलर
हुंडई एक्सटर को 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Courtesy: Hyundai
इन्फोटेनमेंट सिस्टम
इस एंट्री लेवल एसयूवी में स्पेसियस इंटीरियर के साथ ही सेगमेंट फर्स्ट 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता हैं.
Courtesy: Hyundai
माइलेज
कंपनी के मुताबिक मैनुअल और स्मार्ट ऑटो ट्रांसमिशन ऑप्शन वाला पेट्रोल इंजन 19.4 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है. वहीं, सीएनजी वेरिएंट 27.1 km/kg का माइलेज दे सकता है.
Courtesy: Hyundai
बूट स्पेस
180 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस और 319 लीटर बूट स्पेस वाली एक्सटर का स्मार्ट ऑटोमैटिक वेरियंट भी लॉन्च किया गया है.
Courtesy: Hyundai
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना