Date: July 14, 2023
By Suryakant
Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन
फोल्डेबल
चीनी स्मार्टफोन मेकर 'Honor' ने अपनी फोल्डेबल सीरीज का नया स्मार्टफोन Honor Magic V2 चीन में लॉन्च कर दिया है.
Courtesy: Honor
कीमत
Honor Magic V2 के बेस वेरिएंट (16 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज) की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,03,000 रुपये) है, जबकि टॉप मॉडल का दाम CNY 9,999 (लगभग 1,14,500 रुपये) है.
Courtesy: Honor
प्रोसेसर
नया फोल्डेबल स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन की मोटाई 9.9 मिमी और वजन 231 ग्राम है.
Courtesy: Honor
डिस्प्ले
फोन में अंदरूनी डिस्प्ले 7.92 इंच का है तो बाहरी हिस्से में 6.43 की स्क्रीन लगी हुई है. फुल एचडी प्लस LTPO OLED डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
Courtesy: Honor
ऑपरेटिंग सिस्टम
फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मैजिक OS 7.2 पर चलता है. इसके साथ डुअल नैनो सिम का भी सपोर्ट है.
Courtesy: Honor
कैमरा
मैजिक V2 ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है. फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 20 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलने वाला है.
Courtesy: Honor
बैटरी
मैजिक V2 में 5,000mAh की बैटरी है जो 66 वॉट सुपरचार्ज सपोर्ट करती है.
Courtesy: Honor
फिंगरप्रिंट सेंसर
सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Courtesy: Honor
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना