Date: July 13, 2023
By Suryakant
OLED डिस्प्ले वाला एचपी Envy x360 15
टच डिस्प्ले
एचपी ने अपनी Envy सीरीज में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है. क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किये गए इस लैपटॉप में IMAX डिस्प्ले दिया गया है.
Courtesy: HP
कीमत
लैपटॉप की शुरुआती कीमत 78,999 रुपये है. लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी ओलेड टच स्क्रीन है जो 500 निट्स एचडीआर सपोर्ट करती है.
Courtesy: HP
प्रोसेसर
लैपटॉप में 13 जनरेशन इंटेल कोर i7-1355U प्रोसेसर और AMD Ryzen ऑप्शन मिलते हैं. 8 जीबी रैम के साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम का भी ऑप्शन है.
Courtesy: HP
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और वाई-फाई 6E जैसे फीचर्स भी इस लैपटॉप में देखने को मिलेंगे.
Courtesy: HP
कैमरा
वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट स्क्रीन पर वाइड विजन 5 मेगापिक्सल आईआर कैमरा सेंसर लगा हुआ है तो डुअल माइक्रोफोन्स का सपोर्ट भी है.
Courtesy: HP
बैटरी
कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 15 घंटे का बैटरी बैकअप ऑफर करता है. कंपनी के मुताबिक लैपटॉप 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
Courtesy: HP
फीचर्स
लैपटॉप के कीबोर्ड पर फिजिकल इमोजी के साथ एचपी क्विक ड्रॉप टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Courtesy: HP
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना