Date: July 19, 2023

By Suryakant

Honor Pad X9 से कंपनी की वापसी?

Honor Pad X9 से कंपनी की वापसी?

टैबलेट

चीनी कंपनी 'Honor' इंडियन मार्केट में एक बार फिर से कदम रखने को तैयार है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट टैबलेट 'Honor Pad X9' को ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन पर लिस्ट किया है.

Courtesy: Honor

कीमत

हालांकि कंपनी ने कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन टैबलेट की कीमत 20 हजार रुपये  के आसपास रहने की उम्मीद है.

Courtesy: Honor

डिस्प्ले

HONOR Pad X9 11.5-इंच के फुलव्यू डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट और 86 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगा.

Courtesy: Honor

प्रोसेसर

टैबलेट स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट से लैस है. इसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज भी मिलने वाला है. रैम को 3 जीबी तक वर्चुअल तरीके से बढ़ाया जा सकता है.

Courtesy: Honor

ऑपरेटिंग सिस्टम

कंपनी के मुताबिक टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मैजिक OS 7.1 पर चलता है.

Courtesy: Honor

बैटरी

HONOR Pad X9 में 7250mAh की बैटरी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 13 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का वादा करती है.

Courtesy: Honor

कैमरा

टैबलेट पांच मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे के साथ आता है. साउंड के लिए सबवूफर यूनिट के साथ 6-स्पीकर भी लगे हुए हैं.

Courtesy: Honor

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more