Date: July 26, 2023
By Suryakant
ChatGPT ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर
एंड्रॉयड ऐप
OpenAI ने ChatGPT का ऐप एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लॉन्च कर दिया है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Courtesy: google play
भारत में उपलब्ध
OpenAI ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर लिखा. एंड्रॉयड के लिए ChatGPT अब अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
Courtesy: google play
प्ले स्टोर
प्ले स्टोर पर ChatGPT के ऑफिशियल ऐप को इंस्टॉल करके यूजर्स अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
Courtesy: google play
लॉगिन
यूजर्स ऐप में जीमेल और इमेल ID के जरिए साइनअप और लॉगिन कर सकते हैं.
Courtesy: google play
ऐप स्टोर
दो महीने पहले मई में कंपनी ने iOS डिवाइस के लिए ChatGPT ऐप लॉन्च कर दिया था. आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर में जाकर ChatGPT ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Courtesy: google play
फीचर्स
ऐप इंस्टॉल करने के बाद ChatGPT यूज करने के लिए यूजर्स को बार-बार ब्राउजर पर नहीं जाना पड़ेगा.
Courtesy: google play
फीचर्स
ChatGPT से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं. रील कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है.
Courtesy: google play
फीचर्स
इसके साथ ऐप में सर्च की हिस्ट्री सेव होती है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी पुराने सर्च को देख सकेंगे.
Courtesy: google play
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना