Date: June 06, 2023
By Suryakant
Apple Vision Pro: कंपनी का पहला AR हेडसेट
पहला हेडसेट
Apple ने अपने सालाना इवेंट WWDC 2023 में पहले AR/VR हेडसेट से पर्दा उठा दिया है. कंपनी पिछले कई सालों से इसके डेवलपमेंट पर काम कर रही थी.
Courtesy: Apple
अमेरिका में मिलेगा
Apple Vision Pro को अगले साल अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी कीमत 3500 डॉलर लगभग 2 लाख 90 हजार रुपये है.
Courtesy: Apple
डिजिटल वर्ल्ड का मजा
Apple Vision Pro रियल वर्ल्ड को डिजिटल व्यू में कंवर्ट करने का काम करता है. इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए इसमें कई फीचर्स ऐड किए गए हैं.
Courtesy: Apple
R1 चिप
यूजर्स को मूवी, गेम्स और शोज का अनुभव तो मिलेगा ही. एंटरटेनमेंट से इतर इसमें मैक को भी कनेक्ट किया जा सकेगा. हेडसेट R1 चिपसेट पर काम करता है.
Courtesy: Apple
वॉयस सर्च
डिवाइस की मदद से कई आइकन को सिर्फ आंखों के इशारों से कंट्रोल किया जा सकेगा. हेंड मूवमेंट से उन आइकन पर क्लिक भी कर सकते हैं. इसके साथ वॉयस सर्च का फीचर भी मिलने वाला है.
Courtesy: Apple
वीडियो देखने का मजा
Apple Vision Pro की मदद से यूजर्स वीडियो और फोटो देख सकेंगे. वीडियो और फोटो क्लिक भी जा सकेंगी.
Courtesy: Apple
पर्सनलाइज्ड साउंड
Apple Vision Pro के कान के पास लगे बेल्ट पर साउंड का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर साउंड क्वालिटी देने का काम करते हैं.
Courtesy: Apple
आरामदायक डिजाइन
इस डिवाइस को यूजर्स के लिहाज से काफी कंफर्टेबल बनाया गया है और यह मैग्नेटिक क्लिप में आएगा. लंबे समय तक पहनने के लिए इसमें स्ट्रेचेबल फैब्रिक का इस्तेमाल किया है.
Courtesy: Apple
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना