JSW-MG इंडिया की कॉम्पैक्ट SUV का नया मॉडल 

08 Feb 2024

Author: Suryakant

JSW-MG इंडिया ने एस्टर का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च किया है. अपडेटेड कार के मिड वैरिएंट शाइन और सिलेक्ट में नए फीचर जोड़े गए हैं. 

एस्टर 2025 

Image Credit: MG

Astor 2025 की शुरुआती कीमत अभी भी 10 लाख रुपये है. मगर एस्टर शाइन पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 36,000 रुपए महंगा हो गया है, वहीं सिलेक्ट मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत भी 38,000 रुपये बढ़ गई है. 

श्वेता तिवारी 

Image Credit: MG

शाइन वैरिएंट में 6-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी. इससे MG एस्टर अपने सेगमेंट में 12.5 लाख रुपये से कम कीमत में पैनोरमिक सनरूफ देने वाली पहली SUV है. 

पैनोरमिक सनरूफ

Image Credit: MG

Astor 2025 में पिछले मॉडल की तरह पर्सनल AI असिस्टेंस और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स का प्रबंध जारी रहेगा. 

पर्सनल AI असिस्टेंस

Image Credit: MG

एस्टर में पहले की तरह ही फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, ऑटो डिमिंग IRVM और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर मिलते हैं. 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा भी आप रख लीजिए.

ऑटो डिमिंग IRVM

Image Credit: MG

Astor 2025 में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली हैं.

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

Image Credit: MG

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असेंट और डिसेंट कंट्रोल और हीटेड ORVM जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलने वाले हैं. 

हीटेड ORVM

Image Credit: MG

MG एस्टर में 110ps की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. 

इंजन और गियरबॉक्स

Image Credit: MG