Hyundai Alcazar 2025 लॉन्च

04 Apr 2025

Author: Ritika

Hyundai India ने अपनी थ्री रो SUV Alcazar को भारत में लॉन्च किया है. Alcazar में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.  

SUV Alcazar

Image Credit: Hyundai

SUV को 4 वैरिएंट, एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में उतारा गया है. वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वायर्ड-टू-वायरलेस एडाप्टर भी मिलने वाला है.

Alcazar वैरिएंट

Image Credit: Hyundai

ये एडाप्टर एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को वायरलेस सपोर्ट देने में मदद करेगा. लेकिन ये फीचर Alcazar के एग्जीक्यूटिव वैरिएंट में नहीं मिलेगा. बाकी तीनों वैरिएंट में आप इसका मजा ले पाएंगे.

वायरलेस फीचर

Image Credit: Hyundai

Alcazar का पेट्रोल वर्जन से 17.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. इसके डीजल वर्जन की शुरुआती कीमत 17.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

कीमत

Image Credit: Hyundai

इंडियन मार्केट में Hyundai SUV Alcazar का कॉम्पिटिशन Mahindra XUV700 थ्री रो वैरिएंट, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस के साथ होगा.

मुकाबला

Image Credit: Hyundai

नई Alcazar की खासियत इसका नया डिजाइन है. ये क्रेटा से इन्सपायर्ड है. SUV के फ्रंट में H-आकार के एलईडी DRLs तो दिखेगी. साथ ही बोल्ड फ्रंट ग्रिल भी दी गई है.

Alcazar डिजाइन

Image Credit: Hyundai

Alcazar के कार रियर में नए कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, न्यू डिजाइन टेलगेट, स्किड प्लेट और एक अपडेट बम्पर दिया गया है.

Alcazar रियर

Image Credit: Hyundai

कार में वॉयस कंट्रोल तो दिया ही गया है. साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन AC, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और पैडल शिफ्टर भी हैं.

पैनोरमिक सनरूफ

Image Credit: Hyundai