26 Dec 2024
Author: Suryakant
होंडा ने अपनी स्पोर्टी बाइक SP160 का अपडेटेड मॉडल भारतीय सड़कों पर उतारा है. बाइक के इंजन को OBD2B एमिशन नॉर्म्स (E20 पेट्रोल) के मुताबिक़ बदला गया है.
Image Credit: Honda
होंडा SP160 के सिंगल डिस्क ब्रैक वैरिएंट की कीमत 1,21,951 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है. डुअल डिस्क ब्रैक वैरिएंट की कीमत 1,27,956 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.
Image Credit: Honda
बाइक में 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है. इंजन 7500 rpm पर 13.5hp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Image Credit: Honda
ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है. बाइक में फ्यूल टैंक 12 लीटर का मिलने वाला है.
Image Credit: Honda
ब्रेकिंग सेटअप में डबल डिस्क वैरिएंट में 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक शामिल है, जबकि सिंगल डिस्क वैरिएंट में 130mm रियर ड्रम ब्रेक है
Image Credit: Honda
177mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक लगे हैं.
Image Credit: Honda
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2 इंच का नया टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. यह सिस्टम होंडा रोडसिंक ऐप के साथ कंपेटेबल है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Image Credit: Honda
होंडा SP160 को नए ग्राफिक्स और चार कलर ऑप्शन, रेडिएंट रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक में पेश किया गया है.
Image Credit: Honda