29 Nov 2024
Author Author Name
BMW इंडिया ने M2 कूपे SUV का अपडेटेड वर्जन सड़कों पर उतारा है. BMW का दावा है कि कार सिर्फ 4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है.
Image Credit: Credit name
कंपनी की इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 1.03 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. M2 की डिजाइन में तो कोई खास बदलाव नहीं है मगर दो नए कलर ऑप्शन जरूर मिलेंगे.
Image Credit: Credit name
BMW M2 कूपे में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड स्ट्रेट सिक्स पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 480hp की पावर जनरेट करता है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 20hp ज्यादा है.
Image Credit: Credit name
इंजन के साथ 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने वाला है, जिसके चलते यह कार अब 4 सेकंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ लेती है.
Image Credit: Credit name
कार की टॉप स्पीड 250kph तक सीमित है, लेकिन वैकल्पिक M ड्राइवर पैकेज के साथ इसे 285kph तक बढ़ाया जा सकता है.
Image Credit: Credit name
BMW M2 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें वैकल्पिक अल्केन्टारा फिनिश के साथ एक नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है.
Image Credit: Credit name
स्टैंडर्ड M व्हील में ब्लैक फ़िनिश के साथ डबल-स्पोक डिज़ाइन है और आगे की तरफ़ 19 इंच और पीछे की तरफ़ 20 इंच के व्हील मिलते हैं. व्हील्स में सिल्वर फ़िनिश ऑप्शन का भी जुगाड़ है.
Image Credit: Credit name
नए मॉडल में लेटेस्ट-जनरेशन के iDrive सिस्टम के साथ एक नया डिजिटल ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है. भारत में BMW M2 का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन डायनामिक्स के मामले में यह Mercedes-AMG A 45 S हैचबैक को टक्कर देती है.
Image Credit: Credit name