Date: June 20, 2023
By Suryakant
मंदिर दर्शन करने का स्मार्ट तरीका!
काशी विश्वनाथ मंदिर
मंदिर के ऐप पर भक्त आरती और रुद्र अभिषेक बुक कर सकते हैं. महादेव पूजा और सुगम दर्शन जैसी सर्विस भी उपलब्ध हैं. बुकिंग से जुड़ी सारी जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिल जाती है.
महाकालेश्वर मंदिर
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. महाशिवरात्रि के दिन, मंदिर के पास एक विशाल मेला लगता है, और रात में पूजा होती है.
भष्म आरती बुकिंग
मंदिर के आधिकारिक ऐप पर मौसम के हिसाब से दर्शन की सभी टाइमिंग उपलब्ध होती हैं. ऐप के माध्यम से यात्री भष्म आरती की बुकिंग भी करा सकते हैं.
सांई मंदिर
मुंबई से लगभग 300 किमी दूर स्थित शिरडी सांई बाबा का घर माना जाता है. शिरडी देश में देखे जाने वाले सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है.
पालकी दर्शन
यात्री ऐप पर दर्शन का स्लॉट बुक कर सकते हैं. इसके साथ पालकी दर्शन और ट्रस्ट की धर्मशालाओं में बुकिंग भी ऐप के माध्यम से हो जाती है.
तिरुपती देवस्थानम
दुनिया के सबसे अमीर और सबसे ज्यादा जाने वाले धार्मिक स्थलों में से एक. तिरुपति बालाजी के नाम से भी मंदिर को जाना जाता है. भगवान वेंकटश्वर के दर्शन के लिए साल भर लंबी लाइन लगी रहती है.
दर्शन पास बुकिंग
ऐप के दो मुख्य फीचर हैं दर्शन के लिए पास बुकिंग और रहने के लिए होटल और धर्मशाला का रजिस्ट्रेशन.
सिद्धिविनायक
सिद्धिविनायक मन्दिर मुम्बई के प्रभा देवी इलाके में स्थित एक प्रसिद्ध गणेशमन्दिर है. यहां दर्शन के लिए सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि हर धर्म के लोग आते हैं.
लाइव दर्शन
ऐप दर्शनार्थीयों को गणपति के लाइव दर्शन मुहैया करवाता है. भक्त ऐप से सीधे मंदिर में ऑनलाइन दान भी दे सकते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना